मैच क्यों है खास
सीरीज के शुरुआती मैचों में भारतीय टीम ने प्रयोग किए। बल्लेबाजी क्रम बदला। विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका पर चर्चा बढ़ी। ऐसे में संजू सैमसन को सीमित मौके मिले। पांचवां टी20 वही मंच है, जहां एक बड़ी पारी तस्वीर बदल सकती है। फेल हुए तो रेस कठिन हो जाएगी। टीम सूत्रों के मुताबिक, चयनकर्ता मिडिल ऑर्डर की स्थिरता और फिनिशिंग एबिलिटी पर खास नजर रखे हुए हैं। यही वह पैमाना है, जिस पर संजू का प्रदर्शन तौला जाएगा।
ग्राउंड से संकेत
“हम हर खिलाड़ी को स्पष्ट भूमिका देना चाहते हैं। प्रदर्शन ही चयन तय करेगा।”
— टीम मैनेजमेंट से जुड़े सूत्र
आगे क्या दांव पर है
अगर संजू सैमसन इस मैच में असर छोड़ते हैं तो T20 WC स्क्वॉड में उनका दावा मजबूत होगा। असफल रहे तो टीम मैनेजमेंट अन्य विकल्पों पर आगे बढ़ सकता है। इसका असर सीधे वर्ल्ड कप की रणनीति पर पड़ेगा। फैंस के लिए यह मुकाबला सांस रोक देने वाला है। टीवी स्क्रीन पर नजरें टिकी होंगी। सोशल मीडिया पर हर शॉट का हिसाब रखा जाएगा।
There is no ads to display, Please add some


