India vs South Africa: रायपुर वनडे भारत के हाथ से फिसल गया। विराट और ऋतुराज के शतक और राहुल की फिफ्टी के दम पर 358 रन बनाने के बाद भी टीम इंडिया को जीत नसीब नहीं हुई। गेंदबाजों और खराब फील्डिंग ने बल्लेबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया।
भारत के गेंदबाजों की पिटाई
भारतीय गेंदबाजों ने इतनी खराब गेंदबाजी की कि 358 रन भी कम पड़ गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 8.2 ओवर में 85 रन खर्च किए। कुलदीप यादव ने 78 रन खर्च किए। हर्षित राणा ने 70 और अर्शदीप ने 54 रन खर्चे।
कैच छोड़े, मिसफील्ड, ओवरथ्रो
18वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने मारक्रम का आसान कैच छोड़ दिया। वे उस वक्त 59 रन पर खेल रहे थे। फिर उन्होंने शतक लगाया। जायसवाल ने 2 आसान चौके भी छोड़ दिए। डेथ ओवर्स में फील्डर्स ने मिसफील्ड कीं और ओवरथ्रो से एक्सट्रा रन दिए। गेंदबाजों ने 11 वाइड गेंदें डालीं।
अफ्रीका के लिए एडन मारक्रम का शतक
भारत ने साउथ अफ्रीका को 359 रन का टारगेट दिया था। अफ्रीका के लिए एडन मारक्रम ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 110 रन बनाए। कप्तान टेंबा बवुमा ने 46 रन बनाए। ब्रीटजी और डेवाल्ड ब्रेविस ने फिफ्टी लगाई।
काम नहीं आए विराट-ऋतुराज के शतक
विराट कोहली ने लगातार दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 93 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली। विराट ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।
ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों पर 105 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जड़े। कप्तान केएल राहुल ने 66 रन बनाए।
सीरीज 1-1 से बराबर, 6 दिसंबर को निर्णायक मैच
दूसरा वनडे जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।



