इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन की स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने के साथ ही कई प्रमुख मार्गों पर 116 अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। पश्चिम रेलवे ने साबरमती और दिल्ली जंक्शन के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन संख्या 09497/09498 साबरमती–दिल्ली जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल कुल चार फेरों के लिए संचालित ह
अहमदाबाद-दिल्ली मार्ग पर बड़ी संख्या में यात्रियों को वैकल्पिक साधन न मिलने की स्थिति में पश्चिम रेलवे ने ट्रेन ऑन डिमांड के तहत यह सेवा शुरू करने का निर्णय लिया।
ट्रेन संख्या 09497 (साबरमती–दिल्ली स्पेशल)
यह ट्रेन 7 और 9 दिसंबर 2025 को साबरमती से रात 22.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.15 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09498 (दिल्ली–साबरमती स्पेशल)
यह ट्रेन 8 और 10 दिसंबर 2025 को दिल्ली जंक्शन से रात 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.20 बजे साबरमती पहुंचेगी
दोनों दिशाओं में ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट में ठहरेगी। ट्रेन में एसी 3-टियर कोच लगाए जाएंगे। जो कि 925 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगी। साबरमती से दिल्ली की यात्रा 16.20 घंटे और दिल्ली से साबरमती की यात्रा 15.20 घंटे में पूरी होगी।
ट्रेन संख्या 09497 की बुकिंग 6 दिसंबर 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। समय, रूट और कोच संरचना की विस्तृत जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच
देशभर में फ्लाइट रद्द होने के बाद बढ़ती यात्रा मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। ये कोच कुल 114 अतिरिक्त ट्रिप्स में लगाए जाएंगे
सबसे ज्यादा कोच साउदर्न रेलवे ने जोड़े हैं, जिसने 18 ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर और चेयर कार कोच लगाए हैं। नॉर्दर्न रेलवे ने 8 ट्रेनों में 3AC और चेयर कार जोड़कर क्षमता बढ़ाई है, जबकि वेस्टर्न रेलवे ने चार महत्वपूर्ण ट्रेनों में 3AC और 2AC कोच जोड़े हैं
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने राजेंद्र नगर–नई दिल्ली ट्रेन में 6 से 10 दिसंबर तक पांच ट्रिप्स में 2AC कोच जोड़े हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भुवनेश्वर–नई दिल्ली मार्ग पर कई ट्रिप्स में 2AC कोच जोड़कर कनेक्टिविटी मजबूत की है। ईस्टर्न रेलवे ने 7 और 8 दिसंबर को छह ट्रिप्स में स्लीपर कोच बढ़ाए हैं।
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने भी दो प्रमुख ट्रेनों में 6 से 13 दिसंबर के बीच आठ–आठ ट्रिप्स में 3AC और स्लीपर क्लास कोच जोड़े हैं।
चार विशेष ट्रेनों का संचालन
अतिरिक्त कोचों के साथ-साथ भारतीय रेलवे चार विशेष ट्रेनों का संचालन भी कर रहा है—
• गोरखपुर–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (05591/05592)
• नई दिल्ली–मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन वंदे भारत स्पेशल (02439/02440)
• नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04002/04001)
• हजरत निजामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04080)
रेल मंत्रालय ने कहा है कि ये सभी उपाय मौजूदा परिस्थितियों में यात्रियों को सुरक्षित, समयबद्ध और विश्वसनीय यात्रा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किए ग
