Indigo Flight Cancellation , रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की लगातार दूसरे दिन की अव्यवस्था ने शुक्रवार को यात्रियों का सब्र तोड़ दिया। क्रू स्टाफ और पायलटों की भारी कमी के कारण इंडिगो की दिल्ली, मुंबई, गोवा, इंदौर, कोलकाता समेत अप-डाउन की 20 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे 7 हजार से अधिक यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी और वे सुबह 6 बजे से रात तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे।
बैंड ग्रुप ने एयरपोर्ट पर ही निकाला भड़ास
इस भारी अव्यवस्था के बीच, जयपुर के लिए बुक किए गए एक बैंड ग्रुप के सदस्य भी एयरपोर्ट पर फंसे रहे। शादी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे इस ग्रुप ने एयरपोर्ट के काउंटर पर ही अपनी भड़ास निकाली। एक सदस्य ने आक्रोश में कहा, “हम शादी में बैंड बजाने जा रहे थे, लेकिन इंडिगो ने हमारा बैंड यहीं बजा दिया।” उन्होंने बताया कि छह महीने पहले बुकिंग हुई थी और दो बड़े कार्यक्रम थे, जो अब छूट गए हैं, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। ग्रुप के सदस्यों ने रिफंड और उचित व्यवस्था की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया।
बीमार बेटे की मां और इंटरनेशनल यात्री भी परेशान
फ्लाइट रद्द होने से केवल बैंड ग्रुप ही नहीं, बल्कि कई अन्य यात्री भी गंभीर मुश्किलों में फंसे। दिल्ली जाने वाली एक महिला यात्री अपने बीमार बेटे तक नहीं पहुंच पाई और काउंटर पर फूट-फूट कर रो पड़ी। उन्होंने एयरलाइन पर लूट का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें 6,000 रुपये का रिफंड मिल रहा है, जबकि दूसरी फ्लाइट का टिकट 25,000 रुपये का है।
वहीं, मुंबई और कोलकाता से विदेश जाने वाले कई यात्रियों के इंटरनेशनल कनेक्शन छूट गए। उनका कहना था कि इंडिगो की लापरवाही के कारण उनकी बिजनेस मीटिंग्स और कॉर्पोरेट इवेंट्स की योजना बिखर गई। एक यात्री ने तो यहाँ तक आरोप लगाया कि एयरलाइन ने उन्हें आखिरी समय तक वैकल्पिक व्यवस्था या आवास की कोई सुविधा नहीं दी।
देशभर में 400 से अधिक उड़ानें रद्द
रायपुर एयरपोर्ट पर मची यह अफरा-तफरी कोई स्थानीय समस्या नहीं है। इंडिगो की क्राइसिस पूरे देश में गहरा चुकी है। शुक्रवार को देशभर में 400 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं। इंडिगो ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को सूचित किया है कि यह संकट ‘फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन’ (FDTL) मानदंडों के दूसरे चरण को लागू करने में हुई गलत योजना और आकलन के कारण आया है। एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा है कि नेटवर्क गंभीर रूप से बाधित हुआ है और 10 फरवरी 2026 तक ही संचालन पूरी तरह स्थिर होने की उम्मीद है।



