Instagram Update , नई दिल्ली। इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आई है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कंपनी ने एक और कमाल का फीचर जोड़ दिया है, जो स्टोरी शेयरिंग को पहले से ज्यादा आसान और उपयोगी बना देगा। अब इंस्टाग्राम यूजर्स किसी भी पब्लिक अकाउंट की स्टोरी को अपनी स्टोरी पर शेयर कर सकेंगे, चाहे उस स्टोरी में उन्हें टैग किया गया हो या नहीं।
पहले सिर्फ ‘टैग्ड’ स्टोरी ही की जा सकती थी शेयर
अब तक इंस्टाग्राम पर केवल वही स्टोरी शेयर करने का विकल्प था जिसमें आपको टैग किया गया हो। इससे कंटेंट री-शेयरिंग कई बार सीमित रह जाती थी। लेकिन नए अपडेट के बाद यह बाधा खत्म हो गई है और पब्लिक प्रोफाइल की किसी भी स्टोरी को री-पोस्ट करना संभव हो गया है।
पब्लिक अकाउंट की स्टोरी होगी आसानी से शेयर
कंपनी के मुताबिक, यह फीचर केवल पब्लिक अकाउंट्स के लिए लागू होगा। यदि आप किसी क्रिएटर, न्यूज पेज, ब्रांड या इन्फ्लुएंसर की स्टोरी देखते हैं और उसे अपने फॉलोअर्स के साथ साझा करना चाहते हैं, तो अब बस एक क्लिक में उसे अपनी स्टोरी में पोस्ट कर सकते हैं। इससे प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की पहुंच और एंगेजमेंट दोनों में बढ़ोतरी होगी।
क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए बड़ा फायदा
यह फीचर खासतौर पर क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।
-
इससे उनकी स्टोरी को बड़े पैमाने पर री-शेयर होने का मौका मिलेगा।
-
ब्रांड कोलैब और प्रमोशन का दायरा भी बढ़ेगा।
-
यूजर्स के बीच इंटरएक्शन और एंगेजमेंट भी बढ़ेगा।
कैसे करेगा काम?
इंस्टाग्राम ने स्टोरी स्क्रीन पर एक नया “Add to Your Story” विकल्प दिया है, जो तब दिखाई देगा जब आप किसी पब्लिक अकाउंट की स्टोरी देख रहे होंगे। इस पर टैप करते ही वह स्टोरी आपकी स्टोरी एडिटिंग स्क्रीन पर खुल जाएगी, जहां आप टेक्स्ट, GIFs, स्टिकर्स या म्यूजिक जोड़कर उसे आसानी से पोस्ट कर सकते हैं।
There is no ads to display, Please add some




