दीर-अल-बलाह (गाजा पट्टी): गाजा में होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमास के साथ जनवरी में हुआ युद्ध विराम समझौता टूटने के बाद से ही इजरायली सेना गाजा पर तबाही की गाज गिरा रही है। ऐसे में अब हमास गाजा में आखिरी सांसें गिनता दिखाई दे रहा है। इस कड़ी में इजरायल ने गाजा पर एक और बड़ा हवाई हमला किया है। इसमें कम से कम 113 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है।
जापान ओपन में भारत का शानदार आगाज, सात्विक-चिराग की जोड़ी और लक्ष्य दूसरे दौर में पहुंचे
बुधवार को 20 और मौतें
गाजा में इजरायल समर्थित अमेरिकी सहायता संगठन ने बुधवार को कहा कि वितरण केंद्र के निकट 20 फिलस्तीनियों की मौत हुई है। इससे पहले अस्पताल अधिकारियों ने बताया था कि इजरायली हमलों में 11 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हुई है। ‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फंड’ ने कहा कि दक्षिण गाजा के खान यूनिस शहर में स्थित वितरण केंद्र पर 19 लोगों की मौत भगदड़ में कुचलने से हुई जबकि एक व्यक्ति की हिंसा के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी गई। संगठन ने हमास पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि इसकी वजह से हिंसा हुई। हालांकि संगठन ने अपने इस दावे के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया है।
गाजा के शरणार्थी शिविरों पर बरसे बम
मंगलवार को गाजा पर इजरायली सेना ने बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 93 फिलिस्तीनी मारे गए। शिफा अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि गाजा के उत्तरी शाती शरणार्थी शिविर में एक बड़ा हमला हुआ। इस हमले में फिलस्तीनी विधायिका के हमास सदस्य की मौत हो गई, साथ ही उसी इमारत में शरण लिए हुए एक पुरुष, एक महिला और उनके छह बच्चे भी मारे गए। हताहतों को इसी अस्पताल में लाया गया था।
राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी: घर में मिली बुजुर्ग दंपति की रक्तरंजित लाश, जांच में जुटी पुलिस
ओले की तरह गाजा पर बम गिरा रही इजरायली सेना
शिफा अस्पताल के अनुसार इजरायली सेना गाजा पर ओले की तरह बम गिरा रही है। इजरायल के ताबड़तोड़ हमले में सोमवार शाम गाजा शहर के तेल अल-हवा ज़िले में एक घर में बम गिरने से एक परिवार के 19 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में आठ महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं। इसी जिले में विस्थापित लोगों के लिए बने एक शिविर पर हमले में एक पुरुष, एक महिला तथा उनके दो बच्चों की मौत हो गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार दोपहर एक दैनिक रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में मारे गए 93 लोगों के शव गाजा के अस्पतालों में लाए गए हैं। इसके साथ ही 278 घायल भी अस्पतालों में लाये गए हैं। इस हमले पर इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।
इजरायल और हमास में क्यों हुई जंग
हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर बड़ा हमला कर दिया था। हमास ने इजरायल पर एक साथ 5000 से अधिक रॉकेट दागे थे और उसकी सीमा में घुसकर 238 लोगों का अपहरण कर लिया था। इस हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली मारे गए थे। जवाब में इजरायली सेना ने भी हमास पर हमला शुरू कर दिया। इजरायली हमले में अब तक हमास के दोनों चीफ इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार समेत हजारों आतंकी मारे जा चुके हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक इजरायली हमले में 58 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।



