Jashpur Road Accident , जशपुर। जिले में शनिवार देर रात एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। एनएच-43 पर पतराटोली के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जोरदार भिड़ गई। टक्कर इतनी तीव्र थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे सड़क पर बिखर गए। हादसा इतना भयावह था कि कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कुनकुरी से जशपुर लौटते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार कुनकुरी से जशपुर की ओर आ रही थी। रात के समय सड़क पर ट्रेलर खड़ा होने की वजह से कार सीधे उसकी पिछली ओर जा भिड़ी। स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आए।
हादसे में पांचों सवारों की मौके पर ही मौत
कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह दब गया और कार में सवार युवक अंदर ही फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना के बाद कार की स्थिति बेहद दर्दनाक थी और किसी के बचने की संभावना नहीं दिख रही थी। हादसे में मरने वाले सभी युवक जशपुर जिले के चराईडांड़ क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने शुरू किया बचाव अभियान
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दुलदुला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुलदुला भेजा गया। वहां शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
दुलदुला थाना प्रभारी ने हादसे की पुष्टि की
दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मृतक चराईडांड़ के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि ट्रेलर किस कारण से सड़क किनारे खड़ा था, इसकी जांच की जा रही है। ट्रेलर चालक की भी तलाश की जा रही है ताकि हादसे के लिए जिम्मेदारी तय की जा सके।
हादसे के बाद दहशत, परिवारों पर टूटा दुख का पहाड़
पांच युवकों की मौत की खबर से चराईडांड़ और आसपास के गांवों में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।



