छुरा (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ शाकम्भरी सेवा संस्थान छुरा के तत्वाधान में नगर पंचायत छुरा के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जहां मां शाकम्भरी की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।जिसमें चालीस लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करना है। साथ ही जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त की उपलब्धता हो सके।
यह आयोजन छुरा नगर के युवा समाज सेवी मनोज पटेल के द्वारा पिछले चार वर्षों से लगातार किया जा रहा है। साथ ही काफी लोगों ने पहुंचकर अपना ब्लड ग्रुप की जांच भी कराई।

आयोजन कर्ता के द्वारा रक्तदाताओं को अतिथि पत्रकार प्रकाश कुमार यादव के हाथों से सम्मानित कराएं।

वहीं एचडीएफसी बैंक के डब्ल्यू बी ओ राकेश कुमार साहू के द्वारा रक्तदाताओं को फल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ट व्यवसायी चित्रसेन देवांगन नारायण पटेल, राजमहल के यशपेंद्र शाह, अर्जुन सिन्हा, देवनारायण सिन्हा, कल्पेश मेहता, सरपंच पुनारद राम ठाकुर, आदिवासी किसान आत्माराम ठाकुर सहित
रेडक्रास ब्लड सेंटर रायपुर से एवं चिरायु टीम छुरा के डाक्टर एवं नर्स, टेक्निशियन के साथ अन्य स्टाफ एवं नगरवासी उपस्थित रहे। वहीं इस आयोजन में पोस्ट मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के छात्रों सहित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सभी वरिष्ठजनों का विशेष सहयोग रहा।
There is no ads to display, Please add some


