छुरा (गंगा प्रकाश)। छुरा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की विस्तृत जानकारी दी बीते दिवस सोमवार 09.12.2024 को शाम आरोपी हीराबतर निवासी जीवन बंजारे ने अपने लडकी को घरेलु बात को लेकर गाली गलौच कर मारपीट करने लगा जिस पर आरोपी की बहन गाली गलौज करने से मना की तो आरोपी जीवन बंजारे द्वारा हत्या करने की नियत से अपनी बहन के सिर पर टंगिया से प्राण घातक वार किए जिससे गंभीर चोंट आई आहत को परिजनों के द्वारा ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरा लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा त्वरित ईलाज किया गया। प्रार्थी गंगाराम बंजारे पिता सरदारी बंजारे जाति सतनामी उम्र 56 साल साकिन हीराबतर थाना छुरा के रिपोर्ट पर थाना छुरा में अपराध धारा 296,115(2),109 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम थाना प्रभारी थाना छुरा एवं स्टाफ के द्वारा उक्त प्रकरण में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम एवं प्र.आर.जय प्रकाश मिश्रा, धनुष निषाद, आरक्षक डिगेश्वर साहू,रिजवान कुरैशी,अखिलेश वैष्णव, राजकुमार मरकाम, अवध पटेल की विशेष भूमिका रही।
There is no ads to display, Please add some




