Keshkal Ghat Accident , जगदलपुर। केशकाल घाट में शनिवार सुबह एक हादसे ने स्थिति को पूरी तरह अव्यवस्थित कर दिया। घाट के पहले मोड़ पर दो बड़े ट्रेलरों के बीच जोरदार टक्कर होने से मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। दुर्घटना की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोग भी घबरा गए, जबकि पीछे आ रहे वाहनों को रुकने और संभलने का मौका तक नहीं मिला। देखते ही देखते घाट के दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं।
छत्तीसगढ़ की युवती को 2 लाख रुपए में दलाल से खरीदा, जबरिया की शादी, अब पहुंचे सलाखों के पीछे
हादसे के बाद से कई घंटे बीत जाने के बावजूद स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है। सड़क के संकरे मोड़ और ट्रेलरों के क्षतिग्रस्त होकर बीच सड़क फंस जाने की वजह से राहत कार्यों में कठिनाई आ रही है। जाम में खास तौर पर मालवाहक ट्रक, यात्री बसें, निजी वाहन और बाइक सवार बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं। गर्मी और उमस की वजह से यात्रियों—खासकर बच्चों और बुजुर्गों—को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय पुलिस और परिवहन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और दोनों ट्रेलरों को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई है। हालांकि घाट के संकरे और घुमावदार हिस्से में बड़े वाहनों को खींचकर हटाना चुनौती बन गया है, जिससे जाम को पूरी तरह खोलने में समय लग रहा है।कई यात्री अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाने से परेशान दिखाई दिए। कुछ बसों में बैठे यात्रियों ने बताया कि वे तीन घंटे से घाट में फंसे हुए हैं और बाहर निकलने का कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि केशकाल घाट में इस तरह के हादसे अक्सर होते रहते हैं, लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने और सड़क चौड़ीकरण की दिशा में पर्याप्त पहल नहीं की जा रही। उन्होंने प्रशासन से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से राहत मिल सके।



