मुंगेली(गंगा प्रकाश)। राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती गिरिजा देवी मेरावी के निर्देशन में शासकीय प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास फास्टरपुर तथा जिला जेल मुंगेली में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली की सचिव श्रीमति कंचन लता आचला द्वारा उपस्थित बंदियों को पॉक्सो एक्ट, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, मोटरयान अधिनियम सहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, भारत के संविधान के महत्वपूर्ण उपबंधों की भी चर्चा की गई।
छात्रावास में उपस्थित बच्चों को संविधान दिवस मनाने के उद्देश्य से अवगत कराते हुए उन्हें गुड टच, बैड टच, पॉक्सो एक्ट, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2005, मोबाइल के माध्यम से होने वाले अपराध एवं उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया। बच्चों को पढ़ाई-लिखाई, खेल-कूद तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही, सोशल मीडिया के दुरुपयोग तथा अत्यधिक मोबाइल उपयोग से बचने की सलाह भी दी गई। शिविर के अंत में उपस्थित सभी लोगों द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठन किया गया और संविधान के प्रति सम्मान एवं जागरूकता बढ़ाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।




