स्वादेशी अपनाना ही आत्मनिर्भरता का मार्ग-विधयाक रोहित
छुरा (गंगा प्रकाश)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के रानीपरतेवा क्लस्टर भवन में गुरुवार को ‘दीदी के गोठ’ कार्यक्रम के चौथे एपिसोड का सामूहिक श्रवण किया गया। कार्यक्रम में विधायक रोहित साहू, भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू,राजू साहू,पंकज निर्मलकर,संदीप पांडेय, बिहान समूहों की दीदियाँ एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि “बिहान समूहों की दीदियाँ गांव की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। आपके कार्यों ने आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत उदाहरण प्रस्तुत किया है। स्थानीय उत्पादों और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना ही सशक्त भारत का मार्ग है।”
भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि “स्वदेशी अपनाना केवल एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का संकल्प है। बिहान की दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्य ग्रामीण परिवारों की उन्नति का आधार बन रहे हैं।”
कार्यक्रम के अंत में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत सभी उपस्थितों ने स्वदेशी अपनाने, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने और ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने का सामूहिक संकल्प लिया।इस अवसर पर रमन नामदेव,सोमन यदु,गुलशन सिन्हा,भगत सिन्हा, रामप्रसाद सांडिल्य, मुकेश साहू,धर्मेंन्द्र यदु,गिरवर सिन्हा, पुनउ प्रजापति,खेलन सिन्हा, राकेश अडवांसी,रघुनाथ साहू,गोकुल निर्मलकर,कलस्टर अध्यक्ष श्रीमती गेसबाई ध्रुव,देववती ध्रुव,लेखपाल ओमप्रकाश साहू,सुभाष निर्मलकर सहित कलस्टर के 36 ग्रामो से आये बिहान दिदिया उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some




