छुरा (गंगा प्रकाश)। छुरा नगर गुरूवार को सतनाम संदेश, पंथी नृत्य और जय घासीदास बाबा के जयकारों से गूंज उठा। सतनामी समाज के 22 ग्रामों की ऐतिहासिक उपस्थिति के बीच 49 लाख 53 हजार रुपये की लागत से निर्मित भव्य ‘अंबेडकर सतनाम मंगल भवन’ का लोकार्पण धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल रहे, जिन्होंने पहुंचते ही पूरे माहौल में उत्साह भर दिया।
मंत्री बघेल की घोषणाओं ने बढ़ाया उत्साह— वेशभूषा 25 हजार, बर्तन 40 हजार, पंडरीपानी को 10 लाख!
समाज को संबोधित करते हुए मंत्री बघेल ने सीधे मंच से एक के बाद एक घोषणाओं की बरसात कर दी— वेशभूषा हेतु 25,000 रु.,बर्तन हेतु 40,000 रु., ग्राम पंडरीपानी भवन के लिए 10 लाख रु. उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर की प्रेरणा, सामाजिक उन्नयन और बाबा गुरु घासीदास जी के वास्तविक जीवन व संदेश पर विस्तार से प्रकाश डाला।
बघेल ने यह भी कहा कि शिक्षा ही परिवर्तन का आधार है— बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, योजनाओं का लाभ उठाएं और आगे बढ़ें।
गिरौदपुरी धाम की महिमा और राष्ट्रपति कोविंद का उल्लेख
मंत्री श्री बघेल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति बनने से पहले गिरौदपुरी धाम में पूजा-अर्चना करने आए थे, जो बाबा की महिमा का प्रमाण है।
उन्होंने बताया कि जैतखांभ निर्माण, गिरौदपुरी धाम विस्तार और सड़क विकास कार्य छत्तीसगढ़ डा.रमन सिंह सरकार द्वारा लगातार किए गए, और 3 करोड़ रुपये के विकास कार्य विष्णुदेव सरकार से स्वीकृत भी हो चुके हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले वासी आगे आएं योजनाओं का लाभ उठाएं और प्रमुख मांगों को वे स्वयं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास लेकर जाएंगे।
छुरा में पहली बार ऐसा आयोजन… गर्व है ! — विधायक रोहित साहू
राजिम विधायक रोहित साहू ने मंच से कहा— छुरा में सतनामी समाज का इतना बड़ा आयोजन पहली बार देखने को मिला, यह हम सबके लिए गर्व का दिन है।
उन्होंने संतोषपुरी धाम (सिलियारी बहारा) को ‘छोटा गिरौदपुरी धाम’ कहा और सड़क निर्माण की मांग पर स्पष्ट किया कि 9 करोड़ की पहुंच मार्ग योजना प्रस्तावित है।
उन्होंने पंथी नृत्य कलाकारों के लिए 7,000 रुपये, और शिक्षक कालोनी के सड़क कंक्रीटीकरण की घोषणा भी की।
अतिथियों का तांता – जोश में डूबा सतनाम संदेश जुलूस
मंच पर जिलाध्यक्ष अनिल चंद्राकर, महामंत्री आशीष शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंह निषाद, देव सिंह रात्रे सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
देवसिंह रात्रे ने कार्यक्रम की सफलता पर समाज को बधाई दी। नगर पंचायत अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने छुरा के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए भवन लोकार्पण को ऐतिहासिक बताते हुए शुभकामनाएं दीं।
पंथी नृत्य से थिरका छुरा – 22 ग्रामों की रिकॉर्ड उपस्थिति
सतनाम संदेश शोभायात्रा ने पूरे छुरा नगर में उत्सव का माहौल बना दिया।
पंथी दलों ने अपनी परंपरागत वेशभूषा और नृत्य से सभी का मन मोह लिया। चारों ओर बस एक ही आवाज गूंज रही थी—“जय संत गुरु घासीदास!”

There is no ads to display, Please add some




