धमतरी (गंगा प्रकाश)। धमतरी जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने नगरी क्षेत्र के पाइक भाठा सिहावा-नगरी में कार्रवाई करते हुए कुल 15 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की है। इस मामले में राहुल कुर्रे नामक आरोपी को पकड़ा गया है। उसके विरुद्ध कायम प्रकरण संख्या 01 के तहत धारा 34(2) एवं 59(क) के प्रावधानों में अपराध दर्ज किया गया है।
कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी उपनिरीक्षक निशांत साधु (वृत्त-नगरी) ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम सिन्हा तथा आशीष ध्रुव भी मौजूद रहे।
इसके अलावा कार्रवाई के दौरान मुख्य आरक्षक मुरली सोनी, राजेश यादव, प्रशांत यादव, नगर सैनिक ज्ञानिक ध्रुव, जितेन्द्र कोरे एवं ज्योति बंजारे का भी सराहनीय योगदान रहा।
आबकारी विभाग ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।



