गरियाबंद से बड़ी कार्रवाई : राजिम पुलिस ने 5.940 लीटर देशी मसाला शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा, 43,300 रुपए की सामग्री जब्त
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “नया सेवरा अभियान” के तहत गरियाबंद पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। राजिम थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 5.940 लीटर देशी मसाला शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल 43,300 रुपए की सामग्री जब्त की गई है।

सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब व मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में राजिम थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चौबेबांधा रोड के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से देशी मसाला शराब की तस्करी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध मोटरसाइकिल (HF डीलक्स, CG 04 NT -9157) को रोका।
तलाशी में मिला नशे का जखीरा
मौके पर दो व्यक्ति पकड़े गए, जिनकी पहचान इस प्रकार है:
- प्रकाश कुमार साहू पिता जनक राम साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी सुरसाबांधा
- हेमलाल ध्रुव, उम्र 35 वर्ष, निवासी सुरसाबांधा
दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 5.940 लीटर देशी मसाला शराब (कीमत लगभग ₹3,300) और शराब के परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (कीमत ₹40,000) जब्त की गई। जब्त कुल सामग्री की कीमत ₹43,300 आँकी गई है।
कानूनी कार्यवाही
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को आवश्यक पूछताछ के बाद विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि “नया सेवरा अभियान” के तहत अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई और तेज़ की जाएगी। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।
आगे भी चलेगा अभियान
गरियाबंद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।