छ.ग. सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, जिला इकाई गरियाबंद की पहल
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, जिला इकाई गरियाबंद द्वारा जिले के शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों के निराकरण तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों के मानदेय भुगतान को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
फेडरेशन के जिलाध्यक्ष कुमेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को शिक्षकों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में प्राथमिक शाला के प्रधानपाठकों की ई/टी संवर्ग में पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने, 01 अप्रैल 2025 की स्थिति में सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची शीघ्र प्रकाशित करने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई।
इसके साथ ही उच्च योग्यता की परीक्षा अनुमति आदेश से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण, जी.पी.एफ. पासबुक संधारण हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करने, सेवा पुस्तिकाओं के सुरक्षित संधारण व कोष लेखा से शीघ्र शुद्धिकरण तथा चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान में शीघ्रता लाने की मांग भी की गई।
फेडरेशन ने शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने तथा एकल शिक्षकीय विद्यालयों में गौरव सेवा प्रदाताओं की शीघ्र नियुक्ति को भी आवश्यक बताते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार पर जोर दिया।
पंचायत चुनाव ड्यूटी मानदेय भुगतान को लेकर कलेक्टर को सौंपा पृथक ज्ञापन
इसी क्रम में फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर भगवान सिंह उईके से भेंट कर पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लंबित मानदेय भुगतान को शीघ्र जारी करने हेतु पृथक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने कठिन परिस्थितियों में निर्वाचन कार्य संपन्न कराया, ऐसे में समय पर मानदेय भुगतान उनका वैधानिक अधिकार है। फेडरेशन ने शीघ्र भुगतान की मांग करते हुए कर्मचारियों को आर्थिक राहत दिए जाने का आग्रह किया।
फेडरेशन का पक्ष
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कुमेन्द्र कश्यप ने कहा— शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संगठन लगातार आवाज उठा रहा है। हमें उम्मीद है कि जिला प्रशासन सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र निराकरण करेगा।
बड़ी संख्या में शिक्षक रहे उपस्थित
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रांतीय प्रवक्ता दीनबंधु वैष्णव, रुपिका रानी मरकाम के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष कुमेन्द्र कश्यप, कार्यकारी जिला अध्यक्ष लोकेश्वर सोनवानी, जिला संयोजक फनेन्द्र साहू, सचिव डिगेश्वर साहू, उपाध्यक्ष फणेश्वर कंवर, पप्पू सिन्हा, रुपेश शर्मा, दयाराम मांझी, कोषाध्यक्ष गणेशराम दुर्गा, गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष तिलक यादव, मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष नीलाधर प्रधान, छुरा ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय वर्मा, फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र ध्रुव, देवभोग ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश पत्र, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ओमप्रभा साहू, उपाध्यक्ष सरोज सेन, सचिव सुश्री धनेश्वरी सिन्हा, नीरा ध्रुव, रिचा रात्रे, नीता सार्व, मीना यादव, जिला प्रवक्ता उमेश श्रीवास, आसाराम रजक, योगेश साहू, भारत साहू, मीडिया प्रभारी हीरालाल साहू, महेंद्र पंत, संगठन मंत्री संजय दीवान, सौरभ साहू, टेकराम साहू, जिला महासचिव अनिल अवस्थी, पुरुषोत्तम देवांगन, संगठन सचिव देवेश ठाकुर, ललित वर्मा, देवलाल चतुर्वेदी, चंद्रकिशोर बघेल, गोविंद यादव, विजय महोबिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।



