फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। ग्राम पंचायत सिर्रीखुर्द के सरपंच ने प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द में मितानिन बहनें हेमलता वर्मा, सरस्वती कंडरा, लोकेश्वरी साहू, झामिन साहू, ममता मतावले, अगेश्वरी साहू का श्रीफल देकर तिलक लगाकर बहुत ही आत्मीय स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच टिकेश साहू ने कहा कि मितानिन बहनें हमारे सामज की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। ये बहनें अपने समुदाय की सेवा में लगी रहती है और उनकी सेहत, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के लिए काम करती है, मितानिन बहनों की भूमिका अपने समुदाय की सेवा में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाती है। मितानिन बहनें अपने समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती हैं। बच्चों को शिक्षा प्रदान करती है और उन्हें साक्षर बनाने में मदद करती है, साथ ही अपने समुदाय के लोगों को सामाजिक कल्याण की सेवाएं देती है। मितानिन बहनों का योगदान हमारे समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, हमें मितानिन बहनों का सम्मान करना चाहिए और उनकी सेवाओं की सराहना करनी चाहिए। सम्मान कार्यक्रम में सरपंच टिकेश साहू, संस्था के प्रधानपाठक जगन्नाथ धु्रव, शिक्षक घनश्याम कंवर, मंदाकिनी साहू, निरूपा निषाद, लीलाराम मतावले, दुर्गेश विश्वकर्मा, शिक्षक खोमन सिन्हा उपस्थित रहे।