नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में प्रदेश की विरासत का शानदार प्रदर्शन—बृजमोहन अग्रवाल ने की कारीगरों की सराहना
भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ पवेलियन का सांसद बृजमोहन ने किया अवलोकन, कहा “कला और संस्कृति प्रदेश का गौरव”
रायपुर,नई दिल्ली। रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले “भारत मंडपम” में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव, सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के साथ शामिल हुए। सांसद बृजमोहन अग्रवाल का पवेलियन में पहुंचने पर संचालक संस्कृति विवेक आचार्य ने आत्मीय स्वागत किया। यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ पवेलियन का विस्तृत मुआयना किया।
पवेलियन में स्थापित विभिन्न स्टालों का दौरा करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की वास्तु–शिल्प की अनूठी विशेषताओं, उम्दा हस्त–कारीगरी, पर्यटन संभावनाओं, तथा समृद्ध सभ्यता और सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कला, आदिवासी संस्कृति और स्थानीय कारीगरों की दक्षता आज देश–दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रही है, जो प्रदेश की उभरती पहचान और बढ़ते गौरव का प्रतीक है।
इस अवसर पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक समारोह में छत्तीसगढ़ के श्रेष्ठ कलाकारों ने मनमोहक एवं ऊर्जामयी प्रस्तुतियाँ देकर प्रदेश की लोक–संस्कृति को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया।
सांसद अग्रवाल ने कलाकारों, कारीगरों एवं आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, भारत मंडपम जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की परंपराओं का सम्मान और उसकी कला–संस्कृति का गौरवपूर्ण प्रदर्शन, हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।
