रायपुर (गंगा प्रकाश)। ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा की माता स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा के निधन के पश्चात शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का उनके देवेंद्र नगर स्थित निवास पर लगातार तांता लगा हुआ है। 3 दिसंबर को रायपुर में हुए उनके निधन के बाद से समाज, व्यापार जगत एवं राजनीति से जुड़ी अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां होरा निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने होरा निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद अग्रवाल ने स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर परिवार के वरिष्ठ सदस्य दिलेर सिंह होरा भी उपस्थित रहे।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि होरा परिवार से उनके पारिवारिक संबंध वर्षों पुराने हैं। स्वर्गीय प्रकाश कौर होरा धार्मिक, सरल एवं स्नेही स्वभाव की महिला थीं। उनका संपूर्ण जीवन परिवार, समाज और संस्कारों के प्रति समर्पित रहा, जो सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका निधन न केवल होरा परिवार बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में वे एवं पूरा समाज होरा परिवार के साथ खड़े हैं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।
ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के आगमन एवं संवेदना प्रकट करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े होने वाले सभी मित्रों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं शुभचिंतकों का परिवार हृदय से आभारी है। स्वर्गीय माता प्रकाश कौर होरा का जीवन सदैव परिवार के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणादायी रहेगा। उनके संस्कार, आशीर्वाद और स्मृतियां परिवार को आगे बढ़ने की शक्ति देती रहेंगी।

There is no ads to display, Please add some



