दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से नगर निगम की टीम पर हमला (Nagar Nigam Ki Tim Par Hamla) करने का एक मामला सामने आया है। यहां अवैध कब्जा हटाने पहुंची निगम की टीम पर कब्जाधारियों ने हमला कर दिया और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। वहीं कब्जा धारियों ने उल्टा जोन आयुक्त पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया, जिसके बाद जोन आयुक्त ने इसकी शिकायत थाने में कर दी है।
बिना नोटिस के कार्रवाई का आरोप
यह पूरा मामला सूपेला थाना क्षेत्र का है। यहां नगर निगम की टीम जब जोन आयुक्त के साथ अवैध कब्जा हटाने पहुंची तो कब्जाधारियों ने बिना नोटिस के कार्रवाई का आरोप लगाते हुए सभी को घेर लिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। इतना ही नहीं उन्होंने जोन आयुक्त पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया। इधर जोन आयुक्त ने आरोप को निराधार बताते हुए इसकी शिकायत थाने में की है।
अवैध निर्माण की मिली थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम भिलाई जोन 1 को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि नेहरू नगर सेक्टर 9 में अवैध निर्माण कराया जा रहा है। निगम की टीम ने भी बिना अनुमती के निर्माण करने पर पिछले 6 महीने में 7 नोटिस भेज चुकी थी। इसके बाद भी जब अवैध निर्माण नहीं रोका गया तो निगम की टीम तोड़ू दस्ता के साथ सोमवार को मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरु की।
कब्जाधारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
वहीं जब निगम की टीम ने अवैध निर्माण हटा दिया तो मकान मालिक के साथ ही 4 से 5 लोगों ने निगम की टीम और जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत को घेर लिया और उनपर 5 हजार रुपए लेने के आरोप लगाने लगे। वहीं जोन आयुक्त ने थाने पहुंचकर शिकायत की और उनपर लगे सभी आरोपो को निराधार बताया। साथ ही कब्जाधारियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।



