बडे़गोबरा के पहाड़ों में गरजा सुरक्षाबलों का कहर, 16.50 लाख नगद सहित नक्सली कैंप ध्वस्त
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। बडे़गोबरा के पहाड़ों में गरजा सुरक्षाबलों का कहर : नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गरियाबंद पुलिस, धमतरी पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम ने मैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बडे़गोबरा के दुर्गम पहाड़ी जंगलों में नक्सलियों के एक बड़े कैंप को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके से ₹16 लाख 50 हजार नगद, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई।

फायरिंग के बीच चली जवाबी कार्रवाई
दिनांक 17 अगस्त 2025 की सुबह सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी बडे़गोबरा जंगल-पहाड़ी इलाके में सर्चिंग पर थी। इसी दौरान घात लगाकर छिपे प्रतिबंधित माओवादी संगठन के वर्दीधारी नक्सलियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, नक्सली सुरक्षाबलों को मौत के घाट उतारने की मंशा से जंगल के अंदरूनी हिस्से में डेरा जमाए बैठे थे। लेकिन पुलिस पार्टी ने भी आत्मरक्षार्थ मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की।
करीब आधे घंटे चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की दबंग कार्रवाई के सामने नक्सली टिक नहीं पाए और घने जंगल व पहाड़ का सहारा लेकर मौके से भाग खड़े हुए।
बरामदगी से खुला बड़ा नेटवर्क
घटना स्थल की तलाशी में सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में नक्सली सामान हाथ लगा। बरामदगी की लिस्ट हैरान करने वाली है—
- देशी बीजीएल (बड़ा) – 04 नग,देशी सुरका सेल (छोटा) – 04 नग,हैंड ग्रेनेड – 01 नग,नक्सली बेल्ट (महरून कलर) – 01 नग,नक्सली पोज – 02 नग,नक्सली वर्दी – 02 सेट,नगद रकम – ₹16,50,000/-,मोबाइल (सैमसंग कंपनी) – 02 नग,किंडल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस – 01 नग,पैनासोनिक रेडियो – 01 नग,देशी सुरका कारतूस – 07 नग व खाली केस – 06 नग,INSAS राउंड 5.56 MM – 15 नग,7.62 MM राउंड – 16 नग व खाली केस – 02 नग,HD कार्टेज – 01 नग,स्टील बॉक्स में DELL कंपनी का लैपटॉप व चार्जर,कार्डेक्स – 04 बंडल,जिलेटिन रॉड – 15 नग,इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर – 50 नग,INSAS मैगजीन – 01 नग,SLR राइफल मैगजीन – 01 नग,सोल्ड्रिग मशीन – 01 नग,इलेक्ट्रॉनिक वायर – 01 बंडल,टिफिन बम – 01 नग
इन सामग्रियों की बरामदगी ने यह साफ कर दिया है कि नक्सली इलाके में किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे थे।
पुलिस की बड़ी सफलता
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों के कब्जे से इतनी बड़ी मात्रा में नगदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान की बरामदगी यह साबित करती है कि जंगल में वे नया नेटवर्क खड़ा करने और भर्ती अभियान चलाने की तैयारी में थे।
वहीं, भारी मात्रा में जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर और टिफिन बम मिलने से सुरक्षाबलों की सतर्कता ने एक बड़े हमले को टाल दिया।
आगे की कार्रवाई जारी
पूरे मामले में थाना मैनपुर में विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। सुरक्षाबलों का कहना है कि मुठभेड़ के बाद भागे नक्सलियों की पहचान और उनके नेटवर्क को तोड़ने के लिए इलाके में लगातार कॉम्बिंग अभियान चलाया जाएगा।