Naxalite surrender गरियाबंद: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में आत्मसमर्पण की बयार तेज होती जा रही है। अभी बस्तर में 210 नक्सलियों के सामूहिक आत्मसमर्पण की गूंज थमी भी नहीं थी कि अब उदंती एरिया कमेटी के एरिया कमांडर सुनील का पत्र सामने आया है। इस पत्र ने सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन को उम्मीद की एक नई किरण दी है।
CM Yogi Made a Big Announcement : 13,735 छात्रों को मिली छात्रवृत्ति का लाभ
सुनील ने अपने पत्र में न केवल आत्मसमर्पण कर चुके साथियों के फैसले को “साहसी और सही” करार दिया है, बल्कि धमतरी, गरियाबंद और नुआपाड़ा डिवीजन के सक्रिय नक्सलियों से भी हथियार छोड़ने की भावुक अपील की है।
पत्र में क्या लिखा है?
उदंती एरिया कमांडर सुनील ने पत्र में लिखा:
“बस्तर और महाराष्ट्र में हमारे नेताओं ने आत्मसमर्पण कर एक नई शुरुआत की है। यह वक्त है सही फैसला लेने का। कहीं ऐसा न हो कि देर हो जाए और पछताना पड़े।”
सुनील ने गोबरा, सीनापाली, एसडीके, और सीतानदी जैसे इलाकों में सक्रिय नक्सलियों से सीधा संवाद करते हुए 20 अक्टूबर को एकत्रित होकर आत्मसमर्पण की प्रक्रिया में शामिल होने का आग्रह किया है।
इस पत्र में सुनील ने रूपेश की तर्ज पर अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है, जिससे उसकी गंभीरता और पारदर्शिता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
BJP : आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन में हड़कंप: जिला संगठन की नियुक्तियों पर उठ रहे थे सवाल
प्रशासन में हलचल, पत्र की तस्दीक जारी
गरियाबंद पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस पत्र की सत्यता की जांच में जुट गई हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यदि पत्र वास्तविक पाया जाता है तो यह नक्सल विरोधी अभियान में एक और बड़ी कामयाबी होगी।
There is no ads to display, Please add some


