13 दिसम्बर को रक्षित केन्द्र गरियाबंद में चरित्र सत्यापन अनिवार्य
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत 9 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित चयन सूची में जिला गरियाबंद के लिए चयनित सभी वर्गों के आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक ट्रेड (वाहन चालक) के अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि नियुक्ति प्रक्रिया की आगामी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के लिए सभी चयनित अभ्यर्थियों को 13 दिसम्बर 2025 को प्रातः 10ः00 बजे रक्षित केन्द्र गरियाबंद में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है। इस दौरान अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन किया जाएगा, जिसके लिए अनुप्रमाणन (वेरिफिकेशन) फार्म भरना आवश्यक है। चरित्र सत्यापन को पूर्ण करने हेतु अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी आवश्यक मूल दस्तावेज तथा उनकी स्व-प्रमाणित प्रतियां अवश्य लानी होंगी। इन दस्तावेजों में 10वीं की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), एनसीसी प्रमाण पत्र, खेल उपलब्धियों से संबंधित दस्तावेज, रंगीन छह पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन आवेदन की पावती, फिजिकल एवं लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे। दस्तावेजों की पूर्णता एवं समय पर उपस्थिति नियुक्ति प्रक्रिया की सुचारु प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। निर्धारित तिथि और समय में अनुपस्थित रहने पर भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। अतः सभी चयनित अभ्यर्थियों को निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेजों सहित समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।
There is no ads to display, Please add some



