फिंगेश्वर में कांग्रेस की संगठनात्मक मज़बूती की नई पहल, मंडल-सेक्टर अध्यक्षों की नियुक्ति हेतु हुई अहम बैठक
फिंगेश्चर/गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने संगठनात्मक ढांचे को बूथ स्तर तक मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें नए मंडल एवं सेक्टर अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सर्वसम्मति से फैसले लिए गए। यह बैठक फिंगेश्वर विश्रामगृह में बड़े उत्साह और गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुई।

संगठन को नई ऊर्जा देने की रणनीति
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू ने की, जिन्होंने बताया कि उदयपुर संकल्प शिविर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल के निर्देशानुसार अब प्रत्येक मंडल व सेक्टर में अध्यक्ष के साथ 20-20 सक्रिय सदस्यों की टीम गठित की जाएगी, जिससे कांग्रेस की जमीनी पकड़ और अधिक सशक्त हो सकेगी।
नए प्रभारी की नियुक्ति से बढ़ा उत्साह
इस क्रम में फिंगेश्वर सेक्टर के प्रभारी के रूप में सुंदर साहू को जिम्मेदारी सौंपी गई, जिनके नेतृत्व में आज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंडल एवं सेक्टर के लिए 20-20 सदस्यों के नामों की सर्वसम्मति से सूची तैयार कर प्रभारी सुंदर साहू को सौंप दी गई, जिसे शीघ्र ही अनुमोदन के लिए वरिष्ठ नेतृत्व को भेजा जाएगा।
वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बनी रणनीति
बैठक में कांग्रेस संगठन के कई वरिष्ठ और कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सूर्यवंशी, ओमप्रकाश बंछोर, हरनारायण सूर्यवंशी, रामकृष्ण तिवारी, डोंगरसिंह मरकाम, कमल यदु, नत्थू कश्यप, टिकेश साहू, तेजेश यदु, मनोज सोनवानी, युवराज सिन्हा, बीशेलाल साहू, जेठू बंजारे, लक्ष्मण मांडले, छगन रात्रे, संतोष ठाकुर, संजीव यदु, विनोद ठाकुर, संतलाल खूंटे, नाथूराम ध्रुव, और देवानंद साहू जैसे नेताओं की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह और जोश
बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई नियुक्तियों को लेकर खासा उत्साह दिखा। सभी ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस संगठन को मज़बूत करने का यह प्रयास न केवल आगामी चुनावों में लाभकारी होगा, बल्कि आम जनता से सीधे जुड़ने का एक सशक्त माध्यम भी बनेगा।
“बूथ जीता, चुनाव जीता” की रणनीति
ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू ने कहा कि अब समय आ गया है कि पार्टी को बूथ स्तर पर संगठित और सक्रिय किया जाए। हर बूथ, हर वार्ड में कांग्रेस की दमदार उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनता की समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझते हुए समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
फिंगेश्वर में आयोजित यह बैठक न सिर्फ संगठनात्मक दृष्टि से अहम रही, बल्कि यह दर्शाती है कि कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में एक मज़बूत रणनीति और कर्मठ कार्यकर्ताओं की टीम के साथ मैदान में उतरने को तैयार है। यह पहल कांग्रेस को ग्रामीण क्षेत्रों में और भी मज़बूती देने का काम करेगी।