रिपोर्ट ओ पी साहू प्रबंध संपादक
जगदलपुर, 23 जनवरी 2026/ बस्तर जिले के नव पदस्थ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को कार्यभार ग्रहण किया। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा वर्ष 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वे इससे पूर्व सयुंक्त सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण के पद पर पदस्थ रहे हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर श्री आकाश छिकारा का जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल एवं श्री ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


