गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखचंद बेसरा अपनी नियुक्ति के बाद आज पहली बार फिंगेश्वर आ रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता अनिल चंद्राकर, ओमप्रकाश बंछोर, हरिशंकर श्रीवास्तव, कमल यदु ने बताया कि श्री बैसरा जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी आज अपरान्ह 3 बजे छुरा-फिंगेश्वर मार्ग से पहुंचेगे। कांग्रेस कार्यकर्ता बोरिद चौक में उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी में लगे है। बोरिद चौक से श्री बैसरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बाइक रैली के साथ शिवाजी चौक से नगर प्रवेश करेंगे। शिवाजी चौक से पुराना बस स्टैण्ड होते हुए स्वागत रैली मौलीमाता मंदिर जावेगी। वरिश्ठ कांग्रेस नेता करीम खान, रामकृश्ण तिवारी ने बताया इस अवसर पर प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री अमितेश शुक्ला विशेश रूप से उपस्थित रहेंगे। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूपेश साहू ने अंचल के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, मंडल, सेक्टर एवं समस्त प्रकोश्ठ के कार्यकर्ताओं आदि से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर नए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखचंद बैसरा का जोरदार स्वागत करने की अपील की है।
There is no ads to display, Please add some
