Non-standard medicines केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की सितंबर 2025 की रिपोर्ट ने दवा बाजार में हड़कंप मचा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में 112 दवाओं के सैंपल गुणवत्ता जांच में फेल पाए गए हैं, जबकि एक दवा नकली (स्प्यूरियस) पाई गई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह नकली दवा छत्तीसगढ़ में बेची जा रही थी।
Nava Raipur Road Show: राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर में पीएम मोदी का रोड शो तय
रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की कुल 10 दवाओं के सैंपल जांच में असफल रहे हैं। इनमें से 9 दवाएं “अमानक गुणवत्ता” (Not of Standard Quality – NSQ) की श्रेणी में आईं, जबकि एक दवा पूरी तरह नकली पाई गई।
LIC पर अडाणी निवेश विवाद: कांग्रेस ने जांच की मांग की, LIC ने रिपोर्ट को ठुकराया
इन अमानक दवाओं में एल्बेंडाजोल टैबलेट, पैरासिटामॉल टैबलेट, और फंगल इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होने वाली क्रीम शामिल हैं।
CDSCO ने यह सैंपल देशभर से एकत्र किए थे और इन्हें विभिन्न सरकारी प्रयोगशालाओं में परीक्षण के लिए भेजा गया था।



