गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार, हमारी दैनिक आवश्यकताएं विषय पर पुलिस विभाग के पैरा लिगल वालंटियर्स थाना फिंगेश्वर, राजिम, पाण्डुका, छुरा व गोबरा नवापारा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर छत्तीसगढ़ के सहयोग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, फणिकेश्वर नाथ शासकीय महाविद्यालय फिंगेश्वर के बैनर तले विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग निर्देशानुसार एवं प्रभारी प्राचार्य सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवादास बंजारे के नेतृत्व में पैरा लिगल वालंटियर्स द्वारा छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों को व्यक्तियों को मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर देने मानवाधिकार दिवस की शपथ दिलाई गई। भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखने, मानव अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये अपने सभी कर्त्तव्यों का पालन करने, बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों के मानव अधिकारों का सम्मान एवं समर्थन करने, चाहे उनकी जाति, नस्ल, लिंग, आयु, लैंगिक रुझान, योग्यता, राष्ट्रीयता या अन्य कोई भी पहचान हो तथा दूसरों के साथ सम्मान, आदर और करुणा का व्यवहार करने की प्रतिज्ञा ली गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में वालंटियर्स द्वारा मानव अधिकार से जुड़े तमाम टोल फ्री नंबरों का उपयोग करने एवं प्रसार करने छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया, जिससे समाज में आवश्यभावी बदलाव लाया जा सके। इस अवसर पर पुलिस विभाग के पैरा लिगल वालंटियर्स कोमल निषाद (राजिम थाना), विक्रम सोनी (पाण्डुका थाना ), टिकेश्वर निषाद (छुरा थाना), प्रेमलाल सिन्हा (गोबरा नवापारा) एवं कमलेश कश्यप (फिंगेश्वर) सहित पुरे महाविद्यालयीन स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहे। उक्त जानकारी दलनायिका विनिशा साहू एवं सोहाद्रा सिन्हा ने दी।
There is no ads to display, Please add some




