जांजगीर (गंगा प्रकाश)। चांपा के सारा गांव से सोनिया पाट पहुंच मार्ग बनाया गया है जो कि भारी जर्जर हालत हो गई है जिस ठेकेदार द्वारा बनाए गए हैं उसके द्वारा भारी गड़बड़ी किया गया है इस लिए समय से पहले ही जगह जगह गढ्ढे पड़ते जा रहें ग्रामीणों का कहना कि ऐसे ठेकेदारों का लाईसेंस रद्द कर देना चाहिए एक बार और पहले भी मरम्मत कार्य किया गया था लेकिन अच्छा से डामरीकरण नहीं करने के कारण यह ऐसा हालात हो रहा है अगर ठेके दार द्वारा अच्छा से डामरीकरण पहले ही कर दिया जाता तो फिर शायद सड़क की ऐसी हालत नहीं होती प्रशासन के अधिकारी को फोन बात चीत किया गया जिसमें अधिकारी द्वारा एक हफ्तों में सड़क को डामरीकरण कराने की बात कही गई अब देखना खबर लगने के बाद प्रशासनिक अधिकारी द्वारा क्या इस सड़क की मरम्मत कार्य के लिए जोर डालते हैं या फिर यूं ही चलता रहेगा।



