फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)।-समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोचियों/बिचौलियों के द्वारा धान के अवैध भण्डारण/परिवहन कर खरीदी केन्द्रों में लाकर विक्रय करने की आशंका बनी रहती है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने विकासखंड में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारियों का ब्लाक स्तरीय उड़नदस्त दल का गठन किया है। उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही धान का सुरक्षित भण्डारण करने हेतु सभी संग्रहण केन्द्रों में आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आगामी दिवसों में गठित ब्लाक स्तरीय उड़नदस्त दल द्वारा अवैध धान के भण्डारण/परिवहन के रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जायेगी।
There is no ads to display, Please add some




