फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा खरीफ विपणन वर्श 2024-25 हेतु किसानों को समिति स्तर व टोकन तुंहर हाथ एप्प के माध्यम से टोकन आवेदन के लिए प्रावधान में आंशिक संशोधन किया गया है। इसके तहत किसानों से टोकन जारी हेतु समिति स्तर पर टोकन आवेदन दिनांक से न्यूनतम 03 दिवस के पश्चात् ही खरीदी किये जाने हेतु टोकन व्यवस्था में आवश्यक प्रावधान किया गया है तथा टोकन तुहर हाथ एप्प के माध्यम से आवेदन प्राप्त होने पर टोकन आवेदन दिनांक से न्यूनतम 07 के पश्चात् ही खरीदी किये जाने हेतु टोकन व्यवस्था में आवश्यक प्रावधान करने के निर्देश जारी हुए है।
There is no ads to display, Please add some




