Palak Tiwari : टीवी स्टार श्वेता तिवारी की बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी अपने बोल्ड स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं,
जहां 20 साल की पलक ने डीप नेकलाइन फ्लोरल गाउन में अपनी नई तस्वीरें शेयर कीं जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।
पलक इस प्रिंसेस लुक में बेहद ग्लैमरस नजर आईं, मेसी बन हेयरस्टाइल और कैटी आई-मेकअप ने उनके लुक को और निखार दिया,
जबकि न्यूड लिपस्टिक से उन्होंने मेकअप को फाइनल टच दिया। अलग-अलग अंदाज में दिए पोज़ फैंस को दीवाना बना रहे हैं,

कमेंट सेक्शन में यूजर्स उन्हें एलीगेंट, बेबी डॉल और डीवा बताते नजर आ रहे हैं, वहीं कई फैंस फायर और हार्ट इमोजी के साथ उनकी तारीफों की बौछार कर रहे हैं।


There is no ads to display, Please add some




