गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा अरूण-उदय से कक्षा पंचम तक के भैया-बहनों के साथ साथ माता-पिता पालक सम्मेलन का वृहद आयोजन किया गया। जिसमें पालक सम्मेलन में इस बार प्रथम अवसर रहा की काफी अधिक संख्या में पालकगण विशेशकर माताओं ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। माताओं ने काफी खुलकर जहां अपने बच्चों की कमजोरी पर आचार्यो से विचार विमर्श किया वही अनेक पालकों ने दीदियों से अपने बच्चे की पढ़ाई के बारे में जानना चाहा। शाला के विभिन्न विशयों के आचार्य एवं कक्षा दीदियों ने अपने अपने कक्षाओं के बच्चों के पालकों के साथ बच्चों के व्यक्तिगत स्तर एवं बच्चों की पढ़ाई आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। शाला के भैया-बहनों की माताओं ने आज के सम्मेलन में काफी उत्सुकता एवं सक्रियता दिखाई। इससे पालक सम्मेलन की सफलता बताते हुए सरस्वती शिशु मंदिर के नवनिर्वाचित व्यवस्थापक उत्तम राजवंशी ने कहा कि ऐसे आयोजन लगातार करवाए जाने का प्रयास किया जावेगा ताकि भैया बहनों का शिक्षण स्तर में उत्तरोत्तर प्रगति हो। शाला के प्राचार्य दीपक शुक्ला ने पालकों से अपील की कि वे घर में भी बच्चों को पढ़ाने के लिए समय अवश्य निकालें। उन्हें दिए गए होमवर्क के साथ डेली डायरी में आचार्यो द्वारा लिखी गई बातों को पूरा करें। बच्चा, शिक्षक और पालक के प्रयास से ही पढ़ाई का स्तर उत्तरोत्तर बढ़ सकता है। इनमें से एक भी अपना उत्तरदायित्व पूरा करने में कोताही करता है तो बच्चों की पढ़ाई के स्तर में प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा। आयोजन में काफी संख्या में उपस्थित पालकों ने ऐसे आयोजन पर काफी प्रसन्नता एवं संतोश व्यक्त किया। कार्यक्रम में बालाजी शिक्षण समिति के अध्यक्ष अरेन्द्र पहाड़िया ने भी अपने सारगर्भित उद्बोधन से शिक्षकों एवं बालकों का काफी उत्साहवर्धन किया। शाला की सभी दीदियों आचार्यो का काफी प्रशंसनीय योगदान रहा। शिशु मंदिर में 8 दिसंबर सोमवार से छमाही परीक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा उपरांत 6 से 8, 9-10 एवं 11-12 के भैया-बहनों के पालकों का सम्मेलन अलग अलग किया जावेगा।
There is no ads to display, Please add some
