कांकेर- धर्मांतरण के बाद ग्रामीण की मौत के बाद कफन-दफन को लेकर बीते दिनों जामगांव में तनाव की स्थिति रही. आज कांकेर में ईसाई समुदाय के लोग बड़ी संख्या में एकजुट हुए हैं और जामगांव में कब्र से लाश निकलने, पीड़ित परिवार को धमकाने और चर्च में तोड़फोड़ को लेकर विरोध कर रहे. दुर्ग में नन की गिरफ्तारी का भी विरोध कर रहे. काेई भी अप्रिय स्थिति से निपटने मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
अरुण साव का निर्देश – निर्माण कार्यों की गति बढ़ाएं, स्वच्छता व सौंदर्यीकरण पर दें जोर
कब्र खोदने से नाराज ईसाई समुदाय के लोग हजारों की संख्या में कांकेर के मेलाभाटा मैदान में इक्कठा हुए हैं, जहां सभा के बाद प्रदर्शनकारी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने मुख्य मार्ग से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले हैं. उनकी मांग है कि जामगांव में हुए प्रार्थनसभा पर नुकसान पहुंचाने और कब्र को खोदकर शव निकालने की उच्चस्तरीय जांच की जाए. कलेक्ट्रेट मार्ग में बैरिकेट लगाकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया है.
There is no ads to display, Please add some


