बैठक छोड़कर बाहर आए उपाध्यक्ष व सभापति, लगाए भ्रष्टाचार और आदेश अवहेलना के संगीन आरोप
छुरा (गंगा प्रकाश)। जनपद पंचायत छुरा की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक मंगलवार को अचानक “सिस्टम बनाम सत्ता” की तस्वीर में बदल गई। बैठक के बीच ही जनपद उपाध्यक्ष कुलेश्वर सोनवानी, सभापतियों और कई जनपद सदस्यों ने प्रभारी सीईओ सतीष चन्द्रवंशी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया और खुलेआम उनके हटाए जाने की मांग कर दी।
बैठक से बाहर निकलते ही जनप्रतिनिधियों ने मीडिया को घेरते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी। उपाध्यक्ष कुलेश्वर सोनवानी ने कहा,दस महीने में जनपद पंचायत की बैठकों में जितने भी प्रस्ताव पारित हुए, उन पर आज तक एक पर भी अमल नहीं हुआ। यह सीधी-सीधी जनप्रतिनिधियों और जनता के अधिकारों की अवहेलना है।
बिना हस्ताक्षर की रिपोर्ट, फर्जी आय–व्यय का आरोप
जनपद सदस्यों का कहना है कि बैठकों में जो लिखित जानकारी दी जाती है, उसमें प्रभारी सीईओ के हस्ताक्षर तक नहीं होते। उन्होंने इसे फर्जी आय–व्यय की पटकथा करार देते हुए कहा कि जनपद पंचायत छुरा को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है, जहां फर्जी बिल-वाउचर के जरिए लाखों रुपये का आहरण किया जा रहा है।

पीएम आवास से लेकर वाहन खर्च तक सवालों की लंबी सूची
जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में उजागर हुए कथित भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि मीडिया में मामला आने के बाद भी जिला प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।
सरपंच और सचिवों पर वसूली के दबाव, वाहन व्यय के नाम पर फर्जी भुगतान और जनपद सदस्यों के आवेदनों को नजरअंदाज करने जैसे आरोप भी लगाए गए।
https://gangaprakash.com/health-know-about-blood-sugar-control-6-6-6-walking-rules/
हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी का आरोप
बैठक से बाहर आए सदस्यों ने यह गंभीर आरोप भी लगाया कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा रद्द की गई एक नियुक्ति को कुछ समय के लिए सेवा मुक्त कर दोबारा काम पर रख दिया गया, जो सीधे तौर पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना है।

नहीं हटे तो करेंगे सड़क से सदन तक संघर्ष
जनपद प्रतिनिधियों ने दो टूक कहा कि यदि सतीष चन्द्रवंशी को तत्काल नहीं हटाया गया, तो वे मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर पूरे मामले को प्रमुखता से रखेंगे। जरूरत पड़ी तो सरपंचों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन भी किया जाएगा।
बैठक के बाद जनपद पंचायत परिसर राजनीति और प्रशासनिक हलचल का केंद्र बना रहा। अब सवाल सिर्फ एक अधिकारी का नहीं, बल्कि पूरे जनपद पंचायत छुरा की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता का बन गया है।

There is no ads to display, Please add some



