दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता अनुपम खेर शुक्रवार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ दिखाने के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म के ऐलान के बाद से ही इसे लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। राष्ट्रपति के लिए विशेष स्क्रीनिंग के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए, अनुपम ने कहा, ‘हम बहुत उत्साहित हैं क्योंकि मुझे लगता है कि राष्ट्रपति जी को हमारी फिल्म पसंद आएगी। वह किसी से कम नहीं हैं। मेरा मतलब है, वह कहां से आई हैं? और आज, हमारे देश में वह सबसे बड़े पद पर बैठी हैं और उनका कद बहुत बड़ा है। मुझे लगता है कि यह बहुत अद्भुत होने वाला है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सच बताएं तो हम उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब वह हमारी फिल्म को देखेंगी।’
तन्वी द ग्रेट में कौन बनी हैं तन्वी रैना?
राष्ट्रपति प्रतिष्ठित राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (आरबीसीसी) में आयोजित एक विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देखेंगे। स्क्रीनिंग में तन्वी की भूमिका निभा रहीं नवोदित एक्ट्रेस शुभांगी, करण टैकर, बोमन ईरानी, सह-लेखक अंकुर और अभिषेक के साथ-साथ फिल्म के क्रू मेंबर्स भी मौजूद रहेंगे। इस फिल्म में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के दमदार कलाकार जैसे जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन भी शामिल हैं। इस फिल्म में दो ऑस्कर विजेता भी हैं, संगीत निर्देशक एम.एम. कीरवानी और साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी।
तन्वी रैना की कहानी
‘तन्वी द ग्रेट’ का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी के सहयोग से किया है। वैश्विक वितरण का काम रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के नेतृत्व वाले एक्सेल एंटरटेनमेंट और अनिल थडानी के नेतृत्व वाली एए फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म ऑटिज्म स्पेक्ट्रम से ग्रस्त 21 वर्षीय महिला तन्वी रैना पर आधारित है, जो अपनी मां विद्या और दादा कर्नल प्रताप रैना के साथ रहती है। इस फिल्म में भारतीय सेन की शौर्य गाथा को दिखाया गया है।