बेमेतरा(गंगा प्रकाश)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार श्रीमती सरोज नंद दास, प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा द्वारा श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की उपस्थिति में आगामी नेशनल लोक अदालत 13 दिसम्बर, 2025 के सफल आयोजन हेतु श्रीमान देवेन्द्र कुमार, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्रीमती साक्षी दीक्षित, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मोहित सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,. मो. जहांगीर तिगाला, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी आदि न्यायाधीशगण की बैठक ली गई। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगण को राजीनामा योग्य सिविल एवं दाण्डिक प्रकरणों, घरेलू हिंसा अधिनियम सहित धारा 138 परकाम्य लिखित अधिनियम के प्रकरणों में पक्षकारों से प्री सिटिंग कर आपसी सुलह एवं समझौते से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने का निर्देश दिये गये। इसके साथ ही अध्यक्ष द्वारा विद्युत् विभाग, बीएसएनएल तथा नगर पालिका के अधिकारीगण के साथ आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक लेकर जलकर, सम्पत्ति कर, बिजली बिल, टेलीफोन बिल से संबंधित अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण के लिए समय सीमा पर प्रस्तुतिकरण, पंजीयन एवं नोटिस तामिली पर चर्चा की गई। अधिकारीगण से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के पक्षकारों पर नोटिस की तामिली एवं उनके साथ सौहाद्रपूर्ण रूप से राजीनामा करने पर चर्चा की गई



