आईपीपीबी ने ग्रामवासियों से बीमा योजना का लाभ लेने की अपील की
गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक गरियाबंद शाखा के खाता धारक स्वर्गीय श्रीमती रोहिणी बाई पटेल का पीएमजेजेबीवाई बीमा था। उनकी अकस्मात मृत्यु होने के बाद इनके पुत्र सदानंद पटेल द्वारा पीएमजेजेबीवाई का क्लेम 8 सितम्बर 2025 को किया गया। जिस पर शाखा प्रबंधक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 सितम्बर 2025 को क्लेम की राशि 2.00 लाख रूपये को नॉमिनी को हस्तांतरित कर दिया गया। जिससे नॉमिनी को अपने अन्य खर्चों के लिए समय से राशि मिल गई। इस पर उन्होंने आभार व्यक्त किया हैं।
इस दौरान आईपीपीबी के शाखा प्रबंधक विवेक सोनी, एग्जीक्यूटिव भूपेंद्र साहू एवं एग्जीक्यूटिव सौरभ तायडे उपस्थित थे। शाखा प्रबंधक द्वारा जिले के सभी निवासियों को अपने नजदीकी डाकघर में जाकर भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण बीमा योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। इसमें सालाना मात्र 436 में 2 लाख का जीवन बीमा कवर मिल जाता है।
There is no ads to display, Please add some



