बेंगलुरु: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के लिए यह एक बेहद गर्व का क्षण है। उनके छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ को आगामी वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए कर्नाटक अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर चलते हुए अन्वय ने न सिर्फ क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि अब राज्य स्तर पर एक प्रमुख टीम का नेतृत्व करने की बड़ी जिम्मेदारी भी संभाल ली है।
मुख्य बातें:
- छोटे बेटे को कप्तानी: राहुल द्रविड़ के दो बेटे हैं— समित और अन्वय। जहाँ बड़े बेटे समित एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं और अंडर-19 टीम का हिस्सा बन चुके हैं, वहीं छोटे बेटे अन्वय को कर्नाटक अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है।
- विकेटकीपर-बल्लेबाज: अन्वय द्रविड़ भी अपने पिता की तरह विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं।
- शानदार प्रदर्शन: अन्वय ने पिछले सीज़न में अंडर-16 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में छह मैचों की आठ पारियों में 459 रन बनाए थे, जिसके दम पर उन्हें अंडर-19 लेवल पर प्रमोट किया गया है।
- वीनू मांकड़ ट्रॉफी: अन्वय अपनी कप्तानी की शुरुआत प्रतिष्ठित वीनू मांकड़ ट्रॉफी (अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट) से करेंगे।
अन्वय को कप्तानी मिलना, उनकी प्रतिभा और मैदान पर नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ के लिए यह खबर किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है, क्योंकि उनके दोनों बेटे अब जूनियर क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
There is no ads to display, Please add some
0Shares




