रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां कथित धर्मांतरण के अड्डे का भंडाफोड़ बजरंग दल की टीम ने किया है। जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को हिरासत में लिया।
CRIME NEWS : करवा चौथ पर महिला का इंतजार, पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि जनता से रिश्ता इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी में कुछ जवान संदिग्ध लोगों को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहर में धर्मांतरण की गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह छापेमारी की गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।