Raipur Police Commissioner , रायपुर। रायपुर कमिश्नरेट के पहले पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला ने पदभार ग्रहण करने के बाद सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों की पहली व्यापक समीक्षा बैठक ली। इस अहम बैठक में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर समेत कमिश्नरेट रायपुर के सभी डिप्टी पुलिस कमिश्नर, अतिरिक्त डिप्टी पुलिस कमिश्नर, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर और सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना को बढ़ाना रहा।
Raipur Police Commissioner : रायपुर पुलिस कमिश्नर की पहली समीक्षा बैठक: अपराध नियंत्रण और विजिबल पुलिसिंग बढ़ाने के कड़े निर्देश

बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर डॉ. शुक्ला ने अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए सभी अधिकारियों को सख्त और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए थानों की सक्रियता बढ़ाई जाए और संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जाए। विजिबल पुलिसिंग पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर साफ दिखाई देनी चाहिए, ताकि अपराधियों में भय और आम नागरिकों में विश्वास पैदा हो।

डॉ. शुक्ला ने यह भी स्पष्ट किया कि शहर में किसी भी प्रकार की रैली, धरना या प्रदर्शन के लिए अब पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी। बिना अनुमति के आयोजन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था प्रभावित करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और समय रहते आवश्यक कदम उठाए जाएं।

बैठक में महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, नशे के कारोबार और संगठित अपराधों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। पुलिस कमिश्नर ने महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई और पीड़ितों को संवेदनशील तरीके से सहयोग देने के निर्देश दिए। वहीं साइबर अपराध के मामलों में तकनीकी दक्षता बढ़ाने और आम लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया गया।

There is no ads to display, Please add some


