नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा की जिंदगी इन दिनों खुशियों से भरी हुई है। कपल शादी के चार साल बाद माता-पिता बना है और दो महीने पहले ही उन्होंने अपनी नन्ही परी का स्वागत किया था। अब राजकुमार राव ने पहली बार बेटी की झलक दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया है।
खास बात यह है कि राजकुमार और पत्रलेखा की बेटी का जन्म 15 नवंबर 2025 को हुआ था, जो कि कपल की चौथी वेडिंग एनिवर्सरी का दिन भी था। इस खास मौके पर बेटी का आना दोनों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था।
हाल ही में शेयर की गई तस्वीर में भले ही बेटी का चेहरा पूरी तरह नजर न आ रहा हो, लेकिन नन्हे हाथ और मासूम झलक ने फैंस को भावुक कर दिया। इसके साथ ही कपल ने अपनी लाडली का नाम भी साझा किया, जिसे सुनकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
राजकुमार और पत्रलेखा ने पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए माता-पिता बनने की खुशखबरी दी थी, जिसे फैंस और सेलेब्स से ढेर सारी बधाइयां मिली थीं। दोनों की इस नई शुरुआत को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं, वहीं पत्रलेखा भी मदरहुड के साथ अपने करियर को बैलेंस करने की तैयारी में हैं।
नन्ही परी के आने से राव परिवार में खुशियों का माहौल है और फैंस भी इस प्यारे पल का जश्न मना रहे हैं।
There is no ads to display, Please add some



