बिलासपुर , 22 जनवरी। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए बुधवार का दिन खास रहा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत आयोजित बीएससी होम साइंस प्रथम सेमेस्टर (NEP) परीक्षा सत्र 2025–26 का परिणाम 21 जनवरी को घोषित कर दिया गया। इसी के साथ एनईपी के अंतर्गत आयोजित परीक्षाओं का अंतिम चरण भी संपन्न हो गया।
परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ए. डी. एन. वाजपेयी ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारित शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन और नई शिक्षा नीति की प्रभावशीलता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
कुलपति ने असफल विद्यार्थियों को निराश न होने की सलाह देते हुए कहा कि असफलता से सीख लेकर आगे बढ़ना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे विद्यार्थी आगामी अवसरों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
समयबद्ध रूप से परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने पर कुलपति ने विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग एवं परीक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारियों की निष्ठा, परिश्रम और आपसी समन्वय के कारण परीक्षा प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई, जिसके चलते परिणाम समय पर घोषित किया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को एनईपी परीक्षाओं का अंतिम दिन था और उसी दिन बीएससी होम साइंस प्रथम सेमेस्टर का परिणाम जारी होना विद्यार्थियों के लिए राहत और उत्साह का विषय बना। छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या अपने संबंधित महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
There is no ads to display, Please add some


