गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर विकासखंड में 15 नवंबर से जारी धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी और किसानों के अनुकूल बनाने हेतु प्रशासन निरंतर निगरानी एवं समीक्षा कर रहा है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रतिदिन समितियों के नोडल अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा ली जा रही है, ताकि उपार्जन केन्द्रां में किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए खरीदी कार्य निर्बाध गति से संचालित हो सके। इसी क्रम में फिंगेश्वर राजिम अनुविभाग के एसडीएम एवं धान खरीदी के नोडल अधिकारी विशाल महाराणा ने जूम ऐप के माध्यम से सभी समिति नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने धान खरीदी से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं रकबा समर्पण, सत्यापन, समिति निगरानी, बफर लिमिट और धान उठाव पर विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में नोडल अधिकारी ने सभी उपार्जन केंद्रों की बफर लिमिट की जानकारी ली। जहां बफर लिमिट पार हो चुकी है और अतिरिक्त धान की खरीदी हो चुकी है, वहां धान के सुरक्षित भंडारण हेतु अतिरिक्त स्थल चिन्हांकन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार धान का उठाव कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा, लेकिन तब तक उपार्जन केंद्रों में अतिरिक्त फड़ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि खरीदी कार्य किसी प्रकार प्रभावित न हो। उन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि धान खरीदी से जुड़े कार्यो को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता से संपादित किया जाए। इस दौरान समिति नोडल अधिकारियों ने अपने अपने उपार्जन केंद्रां की समस्याओं से भी अवगत कराया।
There is no ads to display, Please add some

