छुरा (गंगा प्रकाश)। राजिम/गरियाबंद जिले के पर्यावरण संरक्षण और खनिजों की सुरक्षा को लेकर सक्रियता बढ़ाते हुए राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच ने जिला स्तर पर नई टीम की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के. के. वर्मा की सहमति और प्रदेश संगठन महामंत्री नितिन शर्मा के हस्ताक्षर से जारी आदेश में जिले के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।
इस घोषणा के साथ ही राजिम निवासी रिंकेश साहू को गरियाबंद जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को लेकर जिलेभर के पर्यावरण प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।
नई टीम के पदाधिकारी
जिला अध्यक्ष – रिंकेश साहू,जिला उपाध्यक्ष – वीर दीपक साहू, तुषार तिवारी, विरेन्द्र साहू, ठाकुर राम साहू,जिला महामंत्री (संगठन) – राज डे,जिला महामंत्री – विकास उपाध्याय, गौतम शर्मा,जिला सचिव – गुलशन साहू, अजय साहू, नरेश निषाद,जिला कोषाध्यक्ष – बादल साहू,जिला प्रवक्ता – ओंकार साहू,जिला मीडिया प्रभारी – दुर्गेश धीवर,सह मीडिया प्रभारी – दिनेश्वर साहू

बधाइयों का तांता
नई घोषणा के बाद गरियाबंद जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं खनिज संरक्षण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर शर्मा सहित जिले के अनेक पर्यावरणप्रेमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और आशा जताई कि यह टीम जिले में जंगल, जमीन और खनिज संपदा की रक्षा के लिए सशक्त और ठोस पहल करेगी।
संघर्ष और संकल्प की राह
जिला अध्यक्ष बने रिंकेश साहू ने कहा कि – “यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ बड़ी चुनौती भी है। जिले के खनिजों और पर्यावरण को बचाने के लिए संगठन जन-जागरूकता अभियान चलाएगा, अवैध उत्खनन और प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा। युवाओं को जोड़कर जिले को पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में आगे बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है।
स्थानीय मुद्दों पर सक्रियता
ज्ञात हो कि गरियाबंद जिला पिछले कुछ वर्षों से रेत उत्खनन, वनों की कटाई और अवैध खनन जैसी चुनौतियों से जूझ रहा है। ऐसे में नवनियुक्त जिला टीम से उम्मीद की जा रही है कि यह संगठन प्रशासन और जनता के बीच सेतु बनकर काम करेगा।
नई टीम की घोषणा के साथ ही गरियाबंद जिले में पर्यावरण आंदोलन को नई ऊर्जा मिलने की संभावना है।