Road Accident , आरंग रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत समोदा में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बाइक और स्कूटी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक युवक और एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतनी तेज रफ्तार में हुआ कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। रफ्तार की वजह से टक्कर के बाद दोनों चालक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही आरंग पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर पंचनामा कार्रवाई की और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को मुख्य वजह माना जा रहा है। आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर वाहन अक्सर तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे हादसों की आशंका बढ़ जाती है। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क पर चलते समय रफ्तार पर नियंत्रण रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
There is no ads to display, Please add some




