रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक खेल देखने को मिला। शानदार बल्लेबाजी और सधी हुई गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।
भारतीय टीम की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने विस्फोटक अंदाज में 76 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी ने स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया। चौकों-छक्कों की बरसात से पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मैच जीतते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दर्शकों ने कहा कि मुकाबला पूरी तरह से “पैसा वसूल” रहा और टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर मजा दिला दिया। हालांकि मैच से पहले एंट्री गेट पर टिकट और भीड़ को लेकर कुछ देर तक हंगामा भी देखने को मिला, जिसे बाद में संभाल लिया गया।
भारत की इस जीत से रायपुर का क्रिकेट माहौल पूरी तरह उत्सव में बदल गया। स्टेडियम के बाहर भी फैंस जश्न मनाते नजर आए। टीम इंडिया के इस दमदार प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि घरेलू मैदान पर उसका जलवा बरकरार है।
There is no ads to display, Please add some


