जशपुर (गंगा प्रकाश)। जिले में भाजपा मंडल अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। भाजपा ग्रामीण एवं शहरी मंडलों के लिए रायशुमारी के लिये बैठक की जा रही है इसी क्रम में मनोरा क्षेत्र के भाजपा चुनाव प्रभारी सालिक साय ने गुरुवार को मनोरा मंडल में बैठकर रायशुमारी किया गया । बैठक में वरिष्ठ नेताओं के साथ सभी बूथों के अध्यक्ष और अपेक्षित कार्यकर्ता शामिल रहे ।

बता दे की जशपुर जिले के आदिवासी वरिष्ठ नेता सालिक साय प्रदेश भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जशपुर जिला पंचायत सदस्य भी है। इस मौके पर सालिक साय ने बताया कि सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया चल रही है। पार्टी का प्रयास है कि सभी मंडलों में सर्वसम्मति से निर्णय ले कर मंडल अध्यक्ष चुना जाये कही भी चुनाव की नौबत न आए। इसके लिए वे सभी कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर उनका राय ले रहे है साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेताओं से भी विचार विमर्श कर रहे है।
There is no ads to display, Please add some




