क्या है पूरा मामला
हाल के दिनों में Battle of Galwan से जुड़े एक सीन का छोटा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कुछ यूजर्स ने उस सीन में सलमान खान के एक्सप्रेशन पर सवाल उठाए। यह चर्चा तेजी से फैली। मामला वायरल रिएक्शन तक सीमित रहा। किसी आधिकारिक विवाद या शिकायत की पुष्टि नहीं हुई।
मुंबई में सलमान का जवाब
मुंबई के एक स्टूडियो परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे इस पर सवाल पूछा गया, तो सलमान ने बिना घुमावदार जवाब दिए कहा, “कर्नल हूं भैया…”। उनका लहजा शांत था। जवाब छोटा था। संदेश साफ था। वहां मौजूद लोगों ने इसे आत्मविश्वासी प्रतिक्रिया के तौर पर देखा।
Voices from the Ground
“यह एक फिल्मी सीन है। किरदार की अपनी सीमाएं होती हैं। सलमान ने वही निभाया जो स्क्रिप्ट में था।”
— फिल्म यूनिट से जुड़े एक सदस्य
सोशल मीडिया और आगे की स्थिति
सलमान के बयान के बाद कई फैंस उनके समर्थन में सामने आए। कुछ ने लिखा कि फिल्म और रियल लाइफ को अलग रखना चाहिए। फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया चर्चा तक ही सीमित है। किसी आधिकारिक बयान या सेंसर से जुड़ा कोई अपडेट नहीं आया है।
There is no ads to display, Please add some


