Saphala Ekadashi : हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष पौष माह विशेष धार्मिक महत्व लेकर आया है। पौष मास में दो खास एकादशियां पड़ रही हैं— सफला एकादशी और पौष पुत्रदा एकादशी। दोनों व्रतों को लेकर भक्तों में उत्साह और आस्था चरम पर है। माना जाता है कि इन एकादशियों का पुण्यफल सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक होता है और इन व्रतों के पालन से जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और सौभाग्य प्राप्त होता है।
सफला एकादशी का महत्व
सफला एकादशी को भगवान विष्णु की आराधना का विशेष दिन माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस तिथि पर व्रत और पूजा करने से मनुष्य के सभी अधूरे कार्य सिद्ध होते हैं। मान्यता है कि इस व्रत से जीवन के सभी क्षेत्र—धन, स्वास्थ्य, कार्य और संबंधों में सफलता प्राप्त होती है।
इस बार सफला एकादशी पर बन रहे शुभ योग इसे और भी फलदायी बना रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार एकादशी के दिन शुभ ग्रहों का संयोग भक्तों के लिए विशेष लाभकारी होगा।
कब है सफला एकादशी?
पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी मनाई जाती है। साल 2025 में यह तिथि भक्तों के लिए अत्यंत शुभ मानी जा रही है। इसके साथ ही सप्ताहांत में पड़ने के कारण श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिरों में पूजा-अर्चना करने की तैयारी में हैं।
शुभ योगों से भरेगी जीवन में खुशहाली
ज्योतिष अनुसार इस सफला एकादशी पर बन रहे शुभ योगों के चलते व्रत रखने वाले जातकों को विशेष फल प्राप्त होंगे। इन योगों के प्रभाव से जीवन में सौभाग्य, धन वृद्धि, मनोकामना पूर्ति और मानसिक शांति मिलने की संभावना बताई जा रही है। भक्तों का मानना है कि भगवान विष्णु की कृपा से इस व्रत से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख-शांति का वास होता है।
There is no ads to display, Please add some




